Post Top Ad

The Relaxation Time

Travel the World!

Post Top Ad

MADHYA PRADESH

लापता किराना व्यवसाई की 3 दिन बाद लाश मिली

कार लावारिस हालत में सागर ताल पर मिली थी




ग्वालियर। जिला मुख्यालय पर स्थित सागर ताल से, 3 दिन से लापता किराना व्यवसाई की लाश मिली है। बता दें कि 2 दिन पहले मृतक किराना व्यवसाई की कार लावारिस हालत में सागर ताल पर मिली थी। उल्लेखनीय है किग्वालियर थाना क्षेत्र के गोसपुरा नंबर एक निवासी प्रियांक उर्फ रिंकू सिंघल पेशे से व्यवसायी थे। उनकी किराना शॉप है। वह अपनी स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 07 सीडी 7233 से गत 18 जून को निकले थे।

उसके बाद वह घर नहीं पहुंचे। देर रात तक जब वह घर नहीं आये तो परिजनों ने उनके नंबर पर कॉल किया, लेकिन नंबर बंद था। हर संभावित स्थान पर उसकी तलाश की जाती रही। इस के बाद जब कोई पता नहीं चला तो परिजन ग्वालियर थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। परिजन तथा पुलिस प्रियांक की तलाश कर रहे थे कि तभी पता चला कि प्रियांक की कार सागर ताल पर खड़ी हुई है।

तब पुलिस को शक हुआ कि हो ना हो प्रियंक सागर ताल में डूब कर मरे होंगे। इस आशंका को ध्यान में रखकर गोताखोर उतारे गए। काफी मशक्कत के बाद भी उनका पता नहीं लगाया जा सका। अंततः आज किराना व्यवसाई की लाश पानी के ऊपर तैरता दिखाई दिया। तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई । लास बुरी तरह भूल चुकी थी लेकिन मृतक को प्रियंक के रूप में पहचान लिया गया।

Realted Posts

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad